Rampur Employment Fair: जिन युवाओं को नौकरी की तलाश है. उनके लिए एक शानदार मौका आने वाला है. 14 जुलाई को जिले में एक बड़ा रोजगार मेला लगाया जा रहा है. ये मेला सुबह 10 बजे से किला परिसर स्थित राजकीय आईटीआई में शुरू होगा. इसमें निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा. यह कंपनी युवाओं को मौके पर ही जॉब देने का ऑफर करेंगी.

इस रोजगार मेले का आयोजन उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत किया जा रहा है. इसमें जिला सेवायोजन कार्यालय, आईटीआई और कौशल विकास मिशन की टीमें मिलकर काम कर रही है. जिला सेवायोजन अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि इस मेले में अलग-अलग कंपनियों की HR टीमें आएंगी और युवाओं का सीधा इंटरव्यू लेंगी. इंटरव्यू के बाद वहीं पर सिलेक्शन भी हो जाएगा.
जो भी लड़के-लड़कियां इस मेले में हिस्सा लेना चाहते हैं. उन्हें सबसे पहले रोजगार संगम पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है. बिना रजिस्ट्रेशन के कोई भी उम्मीदवार इंटरव्यू नहीं दे पाएगा. रजिस्ट्रेशन एकदम फ्री है और ऑनलाइन ही करना है.
रोजगार मेले में जाने से पहले युवाओं को कुछ जरूरी चीजें साथ लेकर जानी होंगी. जैसे अपना बायोडाटा (CV) पासपोर्ट साइज फोटो और अपनी पढ़ाई से जुड़े सभी सर्टिफिकेट्स की फोटो कॉपी. जब इंटरव्यू होगा तो यही सब दिखाकर जॉब मिल सकती है.

जिला सेवायोजन अधिकारी ने ये भी साफ कर दिया है कि इस मेले में हिस्सा लेना पूरी तरह फ्री है. किसी भी कंपनी को पैसे देने की जरूरत नहीं है. अगर कोई कॉल या मैसेज करके किसी तरह की फीस मांगे तो तुरंत उसकी जानकारी अधिकारियों को दें.इसलिए जो भी युवा रोजगार की तलाश में हैं. उनके लिए ये मेला किसी सुनहरे मौके से कम नहीं है. घर बैठे नौकरी मिलने का इंतजार करने से अच्छा है कि 14 जुलाई को आईटीआई किला परिसर पहुंचे और अपने लिए एक अच्छी नौकरी की शुरुआत करें.